राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली
राजस्थान सरकार
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय
Rajasthan Civil Registration System
Government of Rajasthan
Directorate of Economics and Statistics

Accessibility Tools

Screen Reader Access

Text Size

A+ A A-

Color Themes

Tools

Default Contrast Dark Contrast Highlight Links Voice Mode

Ver:17.4.1.26
  • मुख्य पृष्ठ
  • डाउनलोड
    • रजिस्ट्रीकरण मार्ग दर्शिका
    • जन्म प्रतिवेदन प्रपत्र
    • मृत्यु प्रतिवेदन प्रपत्र
    • मृत जन्म प्रतिवेदन प्रपत्र
    • विवाह प्रतिवेदन प्रपत्र
    • दत्तक प्रतिवेदन प्रपत्र
    • जन्म प्रमाणपत्र नमूना
    • मृत्यु प्रमाणपत्र नमूना
    • मृत जन्म प्रमाणपत्र नमूना
    • विवाह प्रमाणपत्र नमूना
    • जन्म-मृत्यु पंजीकरण हेतु शपथ पत्र
    • विवाह पंजीकरण हेतु शपथ पत्र
  • प्रकाशन
    • जीवनांक
    • एम.सी.सी.डी
  • परिपत्र
    • परिपत्र
    • समाचार
    • दस्तावेज़
  • नियम व अधिनियम
    • नियम (जन्म व मृत्यु)
    • अधिनियम (जन्म व मृत्यु)
    • अधिनियम (विवाह)
  • एम सी सी डी
    • एम सी सी डी कोड
  • लॉगिन

आमजन - आवेदन प्रपत्र भरें

आवेदन हेतु दिशा निर्देश

डाउनलोड हिंदी यूटिलिटी

यह विकल्प नागरिको को पंजीकरण हेतु आवेदन प्रपत्र भर कर आवेदन का प्रिंट प्राप्त करने हेतु उपलब्ध करवाया गया है।
ऑनलाइन आवेदन घटना स्थल के क्षेत्र के रजिस्ट्रार को ही प्रेशित करे। जन्म, मृत्यु एवं मृत जन्म के आवेदन केवल गैर संस्थागत (Non Institutional) घटनाओ के लिए ही किये जा सकते है|
आवेदन प्रिंट को मूल दस्तावेजो के साथ 15 दिनों के भीतर रजिस्ट्रार को प्रस्तुत करना आवश्यक है।
जन्म/मृत जन्म -:
1) ऑनलाइन भरे आवेदन प्रपत्र का प्रिंट
2) माता-पिता के पहचान संबंधी दस्तावेज
3) यदि जन्म के 30 दिवस से एक वर्ष मे आवेदन है तो जिला रजिस्ट्रार की अनुज्ञा हेतु शपथ पत्र
4) यदि जन्म के एक वर्ष के पश्चात आवेदन है तो प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट का अनुज्ञा हेतु शपथ पत्र
मृत्यु -:
1) ऑनलाइन भरे आवेदन प्रपत्र का प्रिंट
2) मृतक एवं आवेदक के पहचान संबंधी दस्तावेज
3) यदि मृत्यु के 30 दिवस से एक वर्ष मे आवेदन है तो जिला रजिस्ट्रार की अनुज्ञा हेतु शपथ पत्र
4) यदि मृत्यु के एक वर्ष के पश्चात आवेदन है तो प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट का अनुज्ञा हेतु शपथ पत्र
विवाह -:
1) ऑनलाइन भरे आवेदन प्रपत्र का प्रिंट
2) वर, वधु, दो गवाह का शपथ पत्र (मय नोटरी सत्यापित एवं नोटरी टिकट)
3) वर-वधु का आधार कार्ड एवं जन्म दिनांक सत्यापन संबंधी दस्तावेज
4) दो गवाह के पहचान संबंधी दस्तावेज
आवेदन के दौरान प्राप्त पासवर्ड को सुरक्षित रखे। यह पासवर्ड आपको आवेदन मे संशोधन हेतु जरूरी रहेगा।
आवेदन के 15 दिवस में आप अपना पंजीकरण पूर्ण करले, अन्यथा आपका आवेदन निरस्त माना जायेगा ।
अपना डिजिटली हस्ताक्षरित / ई - साइन प्रमाण पत्र ईमेल द्वारा प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रपत्र में अपना ईमेल एड्रेस अवशय भरे |
पंजीकरण आवेदन मे आधार संख्या आवश्यक है। जन्म पंजीकरण आवेदन मे माता या पिता या आवेदक का आधार एवं परीवार का जन आधार, मृत्यु पंजीकरण आवेदन मे मृतक का या माता/पिता/पति/पत्नी या आवेदक का आधार एवं परीवार का जन आधार एवं विवाह पंजीकरण आवेदन मे वर व वधू दोनो का आधार नम्बर एवं दोनों के परीवार का जन आधार डालना आवश्यक है।
(*) लाल वाले सभी व नीले वाले दोनों में से कोई एक भरना अनिवार्य है|
आवेदन
Designed, Developed and Hosted by National Informatics Centre, Rajasthan
Content owned, updated and maintained by the Chief Registrar (Birth-Death), Rajasthan.
Nodal Officer: Joint Director(Vital), Directorate of Economics and Statistics, Rajasthan.
Helpline (Toll Free) : 18001806785 (Office Hours) pehchan[dot]raj[at]gov[dot]in
Disclaimer